ट्रेन हादसे में 3 घंटे तक परेशान हुए यात्री:आग लगने के बाद 3 घंटे तक प्रीतम नगर स्टेशन पर खड़ी रही डेमू ट्रेन, ग्रामीणों ने यात्रियों को पिलाया पानी
रतलाम~~रतलाम इंदौर रेल मार्ग पर प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के इंजन और कोच में लगी आग के कारण ट्रेन करीब 3 घंटे तक प्रीतम नगर स्टेशन पर ही रुकी रही। फायर ब्रिगेड और रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर जरूर पहुंची लेकिन पीने के पानी और खाने पीने की वस्तुओं के लिए यात्री पूरे समय परेशान होते रहे । स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर जरूर पहुंचे लेकिन किसी ने भी यात्रियों के पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की। ऐसे में प्रीतमनगर और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने परेशान यात्रियों की खुलकर मदद की। ग्रामीणों ने स्टेशन के पास स्थित मंदिर परिसर में यात्रियों को छांव में बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था की। वहीं, परेशान हो रहे कई यात्रियों को हाईवे तक छोड़ने में भी स्थानीय ग्रामीणों ने मदद उपलब्ध करवाई ।
दरअसल आज सुबह 6:25 पर रतलाम रेलवे स्टेशन से इंदौर के लिए चली डेमू ट्रेन के इंजन में नौगांवा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई थी। जिसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और फायर ब्रिगेड की मदद से इंजन और पास की बोगी में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री ट्रेन में लगी भीषण आग से बच गए लेकिन छोटे और फ्लैग स्टेशन होने की वजह से प्रीतम नगर के प्लेटफार्म पर पीने के पानी और खानपान के लिए कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं थी। करीब 3 घंटों तक प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। इस दौरान यात्री छायादार स्थान और पीने के पानी के लिए परेशान होते रहे। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का इस और ध्यान ही नहीं था। परेशान यात्रियों को स्थानीय ग्रामीणों ने जरूर मदद मुहैया कराई और स्टेशन के पास स्थित मंदिर परिसर में यात्रियों को बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों ने की है। कुछ यात्री जिन्हें जल्दी अपने घर पहुंचना था उन्हें भी हाईवे तक पहुंचने में स्थानीय ग्रामीणों ने मदद की और रत्नागिरी तक यात्रियों को मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से छुड़वाया गया। आसपास खेत पर मौजूद ग्रामीणों ने भी ट्रेन में लगी आग को बुझाने में मदद की है।