पेसा एक्ट को लेकर प्रशिक्षण:पेसा एक्ट पर जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों को दिया जा रहा प्रशिक्षण , आदिवासी अंचलों में किया जा रहा प्रचार- प्रसार रतलाम
पेसा एक्ट को लेकर प्रशिक्षण:पेसा एक्ट पर जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों को दिया जा रहा प्रशिक्षण , आदिवासी अंचलों में किया जा रहा प्रचार- प्रसार
रतलाम~~मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट के महत्व और आदिवासी अंचलों में व्यापक प्रचार-प्रसार अकेली है जिले की सैलाना और बाजना जनपदों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पेसा एक्ट के बारे में जानकारी और ग्राम सभा सदस्यों की दक्षतावर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत सचिवों को पेसा एक्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पेसा एक्ट ड्राफ्ट समिति के सदस्य विजेन्द्रसिंह चौहान, नानूजी एवं जिला मास्टर ट्रेनर द्वारा पेसा मोबिलाइजर एवं ग्राम पंचायतों के सचिवो को पेसा नियम का निरंतण,व्यापक प्रचार-प्रसार और ग्रामसभा सदस्यों को पेसा नियम की जानकारी दी गई।
पेसा एक्ट के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जनपद पंचायत बाजना एवं सैलाना के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अनुभाग अधिकारी द्वारा समस्त समितियो के कर्तव्य की जानकारी दी गई। श्री नानूजी द्वारा सामाजिक जागरुकता लाते हुए समाज की रुढियों, परम्पराओं को कायम रखते हुए सामाजिक क्रांति लाने के प्रयास से अवगत कराया गया। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय सार्वजनिक भवनों पर अधिक से अधिक नारे, स्लोगन एवं समिति सदस्यों की जानकारी अंकित करवाने, पेसा नियम अन्तर्गत गठित समितियों को उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पेसा नियम के जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।(दैनिक भास्कर से साभार)