अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सोंडवा में 178 जोडो का विवाह संपन्न हुआ , सांसद श्री गुमानसिंह डामोर , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान ने कार्यक्रम को किया संबोधित , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी / जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम में नव विवाहितों को योजनान्तर्गत चैक वितरण करते हुए ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित 178 जोडे ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज सोंडवा जनपद पंचायत के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सोंडवा में हुआ। 178 जोडो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधि विधान पूर्वक गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विषेष रूप से सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री वकीलसिंह ठकराला, जनपद पंचायत सोंडवा अध्यक्ष श्रीमती रेवली गरासिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम भयडिया सहित गणमान्यजन उपस्थित थे , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से 49 हजार रूपये चैक के रूप में वधु और वर को प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने नव विवाहित जोडो से आह्वान किया कि आज के दिन को यादगार बनाने के लिए अपने घर अथवा खेत के आसपास एक फलदार पौधे का रोपण करें। नशा मुक्त जीवन जीएं। साथ ही पढाई को निरंतर जारी रखे। षिक्षा से समृद्धि के द्वार खुलते है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बीमा येाजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की बात कहते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान, श्री वकीलसिंह ठकराला ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सभी गणमान्यजन ने विवाह संस्कार में बंधे नव जोडो को आर्शीवाद देते हुए 49-49 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम भयडिया ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विवाह गठबंधन में बंधे युवक युवतियों के परिजन एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Trending