RATLAM

पवन चक्की में आग, तीन टेक्नीशियनों को सुरक्षित निकाला~~मेंटेनेंस के दौरान करीब ढाई सौ फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे।

Published

on

पवन चक्की में आग, तीन टेक्नीशियनों को सुरक्षित निकाला~~मेंटेनेंस के दौरान करीब ढाई सौ फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे।

रतलाम। जिले के कालूखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रानीगांव के पास ठिकरिया मगरे स्थित पवन चक्की में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे आग लग गई। पवन चक्की पर मेंटेनेंस के लिए चढ़े तीन टेक्नीशियन करीब ढाई सौ फीट की ऊंचाई पर फंस गए।सूचना पर अधिकारियों का दल, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर तीनों टेक्नीशियनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार टेक्नीशियन अरविंद जिगना निवासी ओड़िसा, संजय सिकदा निवासी पश्चिम बंगाल व जसपाल चौधरी निवासी ग्राम दूधाखेड़ा सोमवार दोपहर करीब एक बजे लगभग तीन सौ फीट ऊंची पवन चक्की के ऊपरी हिस्से में मेंटेनेंस के लिए गए थे। वे करीब ढाई सौ फीट की ऊंचाई वाले हिस्से में थे, तभी पवन चक्की के नीचे के हिस्से के पैनल में आग लग गई। इससे टेक्नीशियन बाहर नहीं निकल पाए और बीच में ही फंस गए। दमकलकर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया इसके बाद पवन चक्की में फंसे तीनों टेक्नीशियनों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तीनों की स्थिति बेहतर है। आग पैनल में शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंद भाभोर ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। (नईदुनिया से साभार)

Trending