झाबुआ – पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों की समझाईश भी दी जा रही है व वाहन चालकों द्धारा नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है । यातायात विभाग द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाना आदि को लेकर कारवाई की गई ।
दुर्घटनाओं में कमी को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार झाबुआ पुलिस द्धारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत दूसरे दिन याने 25 अप्रैल को नेशनल हाईवे पर वाहनो को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया । इसमें कई वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर , समझाईश दी गई । इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालको को नियमों का पालन न करने पर चालानी कारवाई की गई., जिसमें विशेष रूप से बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 23 चालान बनाए गए , चार पहिया वाहनो मे बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर 10 चालान बनाए गए, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलाने पर एक चालान ,तेज गति से वाहन चलाने पर एक चालान ,बिना नंबर के वाहन चलाने पर एक चालान, यातायात संकेत का उल्लंघन करने पर 4 चालान , नो पार्किंग जोन मे वाहन पार्क करने पर 2 चालान बनाये गए । इस प्रकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन कुल 43 चालान बनाकर राशि रू 17400 वसूले गए । इस संपूर्ण कारवाई मे सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा, एस आई लोकेंद्र खेडे, एएसआई अजीत , हेड कांस्टेबल संजय, आरक्षक भुवान, पवन, मुकेश आदि का सहयोग रहा ।