अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया था प्लान तैयार , बिना सूचना के राजस्व अधिकारीगण ने 100 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया , कइयों को नोटिस एवं कइयों को फटकार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

आंगनवाडी केन्द्रों का जायजा लेते हुए अधिकारीगण


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देश  पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारगण, नायब तहसीलदार, आरआई सहित राजस्व विभाग के अमले ने 100 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उक्त अधिकारीगण ने आंगनवाडी केेन्द्र खुलने, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को नाश्ता, भोजन आदि प्रदान करने की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए बडी संख्या में आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराते हुए मैदानी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र संचालन में कोताही बरतने वाले स्टाॅफ एवं सेक्टर सुपरवाइजर की भ्रमण और आंगनवाडी केन्द्र सुधार हेतु निर्देषों के तहत पालन संबंधित जानकारी भी मांगी है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष पर आज एसडीएम चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर सहित राजस्व अधिकारीगण ने जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्र के 100 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

Trending