RATLAM

व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क पूर्ववत रखने की मांग पूरी होने पर व्यापारियों ने किया विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह का भी माना आभार

Published

on

व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क पूर्ववत रखने की मांग पूरी होने पर व्यापारियों ने किया विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन
– मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह का भी माना आभार
रतलाम। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क की नई प्रणाली लागू किए जाने के आदेश पर शासन ने रोक लगा दी है। इस बात से खुश रतलाम के व्यापारी संगठनों ने विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह के प्रति भी आभार जताया है, जिनके द्वारा उक्त मामले में गंभीरता से विचार कर उन्हे राहत प्रदान की गई है।
व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क की नई प्रणाली लागू होने से व्यापारिक वर्ग में असंतोष व्याप्त था। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सभी लोग विधायक श्री चेतन्य काश्यप के पास गए थे और अपनी समस्या से अवगत कराया था, जिस पर विधायक श्री काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं मंत्री भूपेंद्रसिंह को पत्र लिखकर वर्तमान में क्षेत्रफल आधारित कर प्रणाली को लागू करना अप्रासंगिक बताया था और इसे युक्ति युक्त करते हुए व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क पूर्ववत रखने के साथ इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाने की मांग की थी। व्यापारियों की बात प्रमुखता से सरकार तक पहुंचाने और मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका त्वरित निराकरण करने से समस्त व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। विधायक श्री काश्यप ने महापौर श्री प्रहलाद पटेल को भी पत्र लिखकर उक्त व्यवस्था को रतलाम शहर में लागू नहीं करने की बात कही थी। अभिनंदन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रजनीश गोयल, राजेश माहेश्वरी, विनोद मूणत, सोनू चौहान, सुनील पोरवाल, निलेश बाफना, अभिषेक लोढ़ा, सौरभ बोथरा, राजेश दरक, विपिन पितलिया आदि उपस्थित रहे।

Trending