झाबुआ – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दुर्घटनओं में कमी को लेकर दिए गए निर्देशो के परिपालन मे व पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है व चालानी कारवाई भी की जा रही है । इसी कडी मे यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों को लेकर पेंपलेट्स का वितरण नेशनल हाईवे पर किया गया व निममो के पालन को लेकर समझाईश दी गई व नशा करके वाहन न चलाने की समझाईश भी दी । इस दौरान चेकिंग अभियान भी चलाया गया । इस अभियान के दौरान यातायात विभाग द्वारा बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने पर, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चालानी कारवाई की गई। इसके अलावा बाजार में अव्यवस्थित एवं नो पार्किंग जोन मैं खड़े वाहनों के भी चालान बनाए गए । विगत दिनो ही रामकुल्ले नाले पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटाया गया था आज पुन: उस स्थल पर वाहन पर पार्क करने पर यातायात विभाग द्वारा व्हील लाक किए गए 1.इस प्रकार बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 9 चालान, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चालान 9 , बिना हेलमेट के 8 चालान एवम नो पार्किंग के 2 चालान बनाए गए । इस प्रकार कुल चालान 28 चालान बनाकर राशि रू 12400 वसूले गए । इस संपूर्ण कार्रवाई में सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा, एसआई लोकेंद्र खेडे ,एएसआई अजीत, हेड कांस्टेबल संजय, आरक्षक भुवान, पवन, मुकेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।