अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह अपनी मेहनत ओर अच्छी प्रशासनिक कुशलता के लिए जाने जाते है , सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर किसी भी कार्य को सफलता की सीडी चढ़ाना उनकी अच्छी प्रशासनिक कार्यशैली का परिचायक है , उसी का परिणाम है कि जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत सफलतापूर्वक 120000 मताओ बहनों के सफल आवेदन करने में जिला सफल रहा , कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर योजना का सफल क्रियान्वयन करवाते दिखे , एवं समय समय पर अधिकरियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए एवं मताओ बहनों से अपील करते रहे उसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सबसे खास ओर लाभदायक योजना को जमीनी स्तर तक उतारने में जिला सफल रहा , इसलिए आम – जन में कलेक्टर को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया हमेशा दिखाई देती है ओर आदिवासी बाहुल्य छेत्र में ऐसे सरल अधिकारी होने से जनता और प्रशासन के बीच समन्वय आसान होता दिखता है , जिससे सरकारी की महती योजनाओं को आम – जन तक पहुचाना आसान होता है ।