*विधायक वालसिंह मेडा ने अपनी विधानसभा क्षैत्र के श्रंगेश्वर धाम में होने वाले 108 अति महारुद्र यज्ञ स्थल का लिया जायजा*
*6 मई की प्रथम दिवस की नगर चौरासी भोजन भंडारे के बने विधायक मेड़ा लाभार्थी*
*श्री महंत के संकल्प को हम सबको मिलकर करना है पूरा – विधायक मेडा*
झकनावदा – झाबुआ जिले के ह्रदय स्थली कहे जाने श्रंगेश्वर महादेव धाम (झकनावदा) पर 6 मई से 12 मई तक होने जा रहे 108 कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है। जगह जगह बैठकों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को उक्त आयोजन में पधारने की अपील की जा रही है। उसी क्रम में 26 अप्रैल को क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेड़ा ने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ श्रंगेश्वर धाम (झकनावदा) पहुंचकर होने वाले आगामी 108 कुण्डी अति महारुद्र यज्ञ हेतु बनाई गई नवनिर्मित आकर्षक यज्ञशाला का भ्रमण कर जायजा लिया। इसके साथ ही 6 मई को झकनावदा से निकाली जा रही विशाल 251 मीटर की प्रथम माही चुनरी कलश यात्रा के मुख्य जजमान एवं झाबुआ जिले में धार्मिक आयोजन में एक अनोखी छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री लाखनसिंह सोलंकी के नेतृत्व में संपन्न होगी जिसमें विधायक मेड़ा अन्य कई राजनेता, समाजसेवी व संत समाज सम्मिलित होंगे एवं मेड़ा ने 6 मई की प्रथम नगर चौरासी (भोजन प्रसादी) के लाभार्थी के रूप में चढ़ावे का लाभ लिया। इसके साथ ही श्रंगेश्वर धाम के गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पूछी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम सिंह सेमलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागीरथ राठौड़, कांग्रेस नेता अजय जैन, विधायक प्रतिनिधि आईदान पटेल,दीपक चारण,शिक्षक हेमेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं श्रंगेश्वर महादेव भक्त मित्र मंडल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।