एसपी की सख्ती, रात्रि गश्ती दल को हर घंटे बताना होगी लोकेशन
– चोरी की वारदातों पर पुलिस कप्तान सख्त, कहा टारगेट बेस्ड काम हो थानों में, अनसुलझे प्रकरणों के जल्द निराकरण के लिए अनुभागस्तर पर होगा टीम का गठन
रतलाम. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे हर दिन टारगेट बेस्ड काम करे और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि रात 12 बजे बाद हर घंटे अधिकारियों को अपनी लोकेशन कंट्रोल रूम पर नोट कराना होगी। इसमें चूक होने पर संबधित जिम्मेदार होंगे। पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल लेकर गश्त में तेजी लाकर चौराहों पर भी रात में निगरानी को बढ़ाया जाए।
– थानों पर अनसुलझे प्रकरणों के निराकरण के लिए अनुभागस्तर पर टीम का गठन किया जाकर शीघ्र ही प्रकरणो का निराकरण किया जाए।
ये भी निर्देश दिए एसपी ने
– रात्रि गश्त के दौरान अधिकारी/कर्मचारी क्षैत्र के धार्मिक स्थल, बैंक, एटीएम, जेल रिहाई आरोपियों, वारंटो की सूची प्राप्त कर वारंटियो को चेक करे एवं किसी नकबजनी, वाहन चोरी मे संदेही होने पर उनकी लोकेशन प्राप्त करे।
– गश्त के दौरान हॉट स्पॉट में रात्रि 1.30 बजे से सुबह 5 बजे के मध्य दो पहिया वाहन चालको को रोका-टोका जाए एवं मुह बांधकर अपनी पहचना छुपाने वाले व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ करे।
– गश्त के दौरान वाहनों के हुटर का आवश्यक रूप से उपयोग करें। हूटर का कॉलोनी/नकबजनी संभावित क्षेत्र में लगातार उपयोग किया जाए।-
जब भी कन्ट्रोल रूप अथवा वरिष्ठ अधिकारियों को लोकेशन दी जाए उस समय भी हुटर का आवश्यक रूप से उपयोग करे।
– रात्रि गश्त में 11.50 पीएम पर समस्त गश्त अधिकारी (डीएसपी, सेक्टर प्रभारी व चारों थानो के अधिकारी) उपस्थित होकर बल को ब्रीफिंग करे। बल को एक साथ रात 12 बजे गश्त हेतु रवाना करे।
– प्रत्येक घंटे में गश्त की लोकेशन कन्ट्रोल रूम को नोट करावे। गश्त के दौरान 02 से 05 बजे के मघ्य प्रत्येक थानों के गश्त अधिकारी को 15-15 संदिग्धों की चेकिंग/पूछताछ का टारगेट दिया जाए।
– गश्त के दौरान रिहायसी इलाकों में मिलने वाले संदिग्धों से आवश्यक रूप पूछताछ कर उनके मोबाईल/आधार नंबर, फोटो प्राप्त करे। साथ ही थाने पर चेकिंग किए गए संदिग्धों नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर फोटो आदि जानकारी संधारित करें।
– थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत मजदूरों के संबंध में ठेकेदारों से चर्चा कर उन्हे हिदायत दे कि आपके अधिनस्त यदि कोई वारदात करते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए।
– थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के हॉट स्पॉट से कनेक्टिंग रोड पर पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएं तथा प्रतिदिन 15 संदिग्ध व्यक्तियों को थाना प्रभारी चेकिंग करने का टारगेट रखे।
– थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र की गठित रक्षा समिति के सदस्यों को गश्त में आरक्षकों के साथ लगाए तथा गश्त में एसएएफ बल का भी उपयोग करे।
– थाना क्षेत्र की कॉलोनियां जहां चोरी होने की संभावना रहती है वहां के पदाधिकारियों की मिटिंग आयोजित कर कॉलोनियो में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने, चौकीदार रखने तथा कॉलोनी में निवासरत परिवारजनों के बाहर जाने की सूचना थाने पर आवश्यक रूप से दिये जाने हेतु निर्देशित करे।