झाबुआ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर पर गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित………

Published

on

झाबुआ/राणापूर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बेन किए जाने संबंधी जानकारी दी, बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में विस्तृत रूप से बताया, स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया, के अलावा विधानसभा उपचुनाव में मतदान की अपील के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

150 वी गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर पर अल सुबह सबसे पहले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पूरे अस्पताल कैंपस की धुलाई एवं सफाई की गई | सुबह करीब 10:00 बजे सामुदायिक केंद्र पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी के साथ मरीज और उनके परिजन भी एकत्रित हुए |ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ जी एस चौहान द्वारा सबसे पहले सभी कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके बताए हुए मार्गो और सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी| जिसके पश्चात आपके द्वारा अस्पताल को ‘कायाकल्प’ के दौरान प्राप्त फाइव स्टार रैंकिंग को सतत बनाए रखने हेतु ‘फाइव – एस’ तकनीकी से सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया |

डॉ लोकेश दवे द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आज से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन’ किए जाने संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से बताया कि प्लास्टिक का उपयोग कितना हानिकारक है आपने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग करने से क्या क्या हानिकारक प्रभाव होते हैं बताया |इससे किस तरह पर्यावरण प्रदूषित होता है वह किस तरह इन्हें खाने से मुक पशुओं की अकाल मृत्यु हो जाती है विस्तृत जानकारी दी |आज से पॉलीबैग, प्लास्टिक के कप, प्लास्टिक की प्लेट, स्ट्रॉ, छोटी प्लास्टिक की बोतल, को तत्काल प्रभाव से उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई है आपने सभी से यह अपील भी की आप जब भी बाजार में कुछ खरीदी करने जाएं तो घर से कपड़े की थैली अवश्य साथ में ले जाएं |आपकी जागरूकता ही प्लास्टिक को बैन करने मे सहायक होगी | डा लोकेश ने कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी जनों से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर काे मतदान की अपील भी की |

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ चौहान द्वारा ‘बायो मेडिकल वेस्ट’ के बारे में सभी कर्मचारियों एवं स्वीपर्स को विस्तृत रूप से बताया |तथा किस तरह से हमें सभी वेस्ट अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग कलर के डस्टबिन में एकत्रित करना है | इसके अलावा डा चौहान ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जाेर दिया | आपने उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को अपने आस-पास साफ सफाई रखने की सलाह भी दी |

डॉ एसएस गहलोत द्वारा स्वच्छता में ‘उत्कृष्ट कार्य’ करने हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ सफाई कर्मचारी अनिल, गोलू एवं धापू बाई का माला पहना कर सम्मान किया | कार्यक्रम अंत में डॉ चौहान ,डा गेहलाेत व डॉ लोकेश दवे ने उपस्थित सभी जनाे को उपचुनाव में ‘वोट देने एवं दूसरों को वोट देने हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई |

Click to comment

Trending