झाबुआ 26 अप्रैल, 2023। कार्यालय जनपद पंचायत थांदला के सभा कक्ष में 21 अप्रैल, 2023 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला की अध्यक्षता में पेयजल संकट संबंधी समस्या को देखते हुऐ समस्त 67 ग्राम पंचायतों के सरंपच की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी उपयंत्री, जल जीवन मिशन के ठेकेदार की उपस्थिति में जनपद क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम एवं फलियावार पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा की गई। जनपद क्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत जलजीवन मिशन अन्तर्गत स्वीकृत कार्य योजना जिनके कार्य पूर्ण हो चुके है उन पर चर्चा की गई जिसमें – ग्राम मियाटी में स्वीकृत डी. पी. आर अनुसार कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु पानी का सोर्स कम होने के कारण कुछ फलियों में पानी प्रदाय नही हो पा रहा हैं एवं ग्राम देवका में कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु पानी का सोर्स कम होने के कारण वर्तमान मे बंद है अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 15 दिवस मे शेष कार्य पूर्ण कर योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है। संबंधित ठेकेदार बैठक मे अनुपस्थित है, संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये गये है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा समस्त सरपंचों को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में जहां पर पानी की समस्या हो ग्राम पंचायतों में उपलब्ध टेंकर के माध्यम से पानी प्रदाय करें, ग्राम पंचायत में यदि टेंकर किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है, तो संबंधित से टेंकर प्राप्त कर ग्राम पंचायत में खड़े करवाये जावें। बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है, उन कार्यों की गुणवत्ता अच्छी होना चाहिएँ कार्य की गुणवत्ता अच्छी नही होने पर यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही/एफ.आई.आर दर्ज की जावेगी, जिसके लिये आप व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेगे। सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि गर्मी में पानी की समस्या अधिक रहेगी अतः ऐसे हेण्ड पंप की सूची प्रस्तुत करें, जिसमे पानी है, किन्तु पाईप की आवश्यकता है। पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये गये है। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये गये कि जनपद क्षेत्र में स्वीकृत सभी डी.पी.आर ग्रामों की सूची जनपद पंचायत थांदला में तत्काल प्रस्तत करें। समीक्षा बैठक में उपरोक्तानुसार पेयजल संकट के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी स्थल का निरीक्षण करेगें तथा उपर्युक्त पाये जाने पर पेयजल समस्या के संबंध मे यथाशीघ्र कार्यवाही शासन के नियम एवं प्रावधान अनुसार कराना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।