अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर में 57 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ , एक दिव्यांग जोड़े ने भी लिए सात फेरे , मध्य प्रदेश वन विकास मंडल अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नवविवाहित जोड़ों को चेक प्रदान करते हुए म. प्र. वन विकास मंडल अध्यक्ष माधव सिंह डावर जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सम्मिलित जोडे ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आज चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र के 57 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंडी प्रांगण में वैदिक मंत्रों के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश वन विकास मंडल अध्यक्ष श्री माधौंसिंह डावर ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार गरीब बेटे बेटियों के विवाह को लेकर हमेशा चिंतित रही हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किये जा रहे है, नव विवाहित अपनी स्वैच्छा अनुसार सामग्री क्रय कर सकते हैं। श्री डावर ने सभी से आह्वान किया कि विवाह को यादगार बनाने के लिए सभी नव युगल एक फलदार पौधा लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री इंदरसिंह डावर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं संचालित की है जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को उसका  लाभ मिले। जनपद क्षेत्र में पात्र जोड़ों को सामूहिक कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त हुआ हैं। विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक इनका लाभ लेने की बात कही। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सभी जोडे को 49-49 हजार रूपये के चैक वितरित किये गए। कार्यक्रम में बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन जिला पंचायत सदस्य कबू भूरिया, एसडीएम सुश्री जानकी यादव, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, जनपद सीईओ बीएस चैहान, सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गण एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार सीएमओ श्री इकबाल मनिहार ने माना ।

Trending