झाबुआ

आज के समय का देश का कवि जिसकी बायोग्राफी फिल्म, डॉ चंचल 

Published

on

आज के समय का देश का कवि
जिसकी बायोग्राफी फिल्म, डॉ चंचल 
झाबुआ ~~  झाबुआ के देश के चर्चित साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल पूरे देश में आज के समय के कवि है जिनके साहित्य और जीवन पर बायोग्राफी फिल्म ‘ डॉ चंचल की साहित्य साधना ‘ पर झाबुआ के ही अद्भुत प्रतिभाशाली युवा निर्माता विनय वर्मा द्वारा अपने यूट्यूब चैनल ‘ सही है ‘ पर  दिखाई है जो १४ मिनिट की है सुखद यह है कि देश के पिछड़े अन्चल आदिवासी जिला झाबुआ मैं जन्में पुरा जीवन यहीं रहने वाले महान साहित्य साधक पर बनी हुई है पिछड़ा कहा जाने वाला जिला झाबुआ और साहित्य जैसे गम्भीर विषय की अद्भुत हस्ती डॉ रामशंकर चंचल जिसने देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी सैकड़ों रचनाओं के माध्यम से आज पूरे देश को गर्व दिलाया। वही हिन्दी भाषा को सचमुच बेहद चौकाने वाला विषय है आज के समय में कोई एक मिनिट भी समय नहीं दे पाता है वहाँ डॉ चंचल की १४ मिनिट की इस फिल्म को पूरे विश्व स्तर पर अभी तक पांच हजार पांच सौ से अधिक सुन कर बेहद बेहद सराहना कर चुके है इस अद्भुत साहित्य फिल्म में जबकि डॉ  चंचल के कई महत्वपूर्ण पहलू आकाशवाणी, दूरदर्शन, अनुवादित रचनाओं का और यूट्यूब पर सैकड़ों रचनाओं का कहीं भी कोई चर्चा नहीं यहाँ तक कि डॉ चंचल को एक भी कविता बोलते नहीं दिखाया गया है उसके बाबजूद फिल्म में सचमुच बेहद सार्थक चर्चा साहित्य उपलब्धि को अद्भुत कला से दिखाया जो हर किसी को बांधे रखने के साथ
डॉ चंचल की अद्भुत साहित्य साधना पर गर्व किये बिना नहीं रहता है वन्दनीय है आदिवासी जिला झाबुआ जहाँ डॉ चंचल जैसी विश्व मे चर्चित प्रतिभा का जन्म हुआ जो आज इस अन्चल के लिए और मध्य प्रदेश, देश के लिए गर्व का विषय है।

Trending