RATLAM

मादक पदार्थ तस्करी मामले में भाजपा नेता के भाई की राजस्थान पुलिस को तलाश

Published

on

मादक पदार्थ तस्करी मामले में भाजपा नेता के भाई की राजस्थान पुलिस को तलाश

रतलाम। राजस्थान पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में भाजपा जिलामंत्री संजय पितलीया के भाई विनय पितलीया की तलाश है। पुलिस उसकी ताल पहुंच कर तलाश की लेकिन वह नही मिला। उस पर राजस्थान में पकड़े गए एक आरोपित को स्मैक सप्लाय करने का आरोप है। विनय की पत्नी रानी पितलिया जिला पंचायत सदस्य है।

ताल टीआई नागेश यादव के अनुसार स्मैक की अवैध तस्करी से जुड़े मामले में राजस्थान के झालावाड जिले की घटौली पुलिस थाने से पुलिस दल विनय पितलिया की तलाश में ताल आया था।घटोली पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 850 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की थी। पुलिस ने आपराधिक मामला धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है।आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने स्मैक ताल के आरोपित विनय पितलीया से लेना बताया। पुलिस ने विनय पितलीया को भी मामले में आरोपी बनाया है। घटोली पुलिस दल 28 अप्रैल को पकड़े गए आरोपित को साथ लेकर विनय की तलाश में आया था। विनय की तलाश की, लेकिन वह नही मिला। दल वापस लौट गया।

Trending