RATLAM

’कारीगरों को प्रोत्साहन देने,कला को जीवित रखने का स्वर्णकला बोर्ड का गठन उल्लेखनीय कदम हैं–श्री कृष्णमोहन सोनी’ ~~सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा केबिनेट मंत्री कृष्णमोहन सोनी का किया आत्मीय अभिनंदन ।

Published

on

’कारीगरों को प्रोत्साहन देने,कला को जीवित रखने का स्वर्णकला बोर्ड का गठन उल्लेखनीय कदम हैं–श्री कृष्णमोहन सोनी’
सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा केबिनेट मंत्री कृष्णमोहन सोनी का किया आत्मीय अभिनंदन ।

रतलाम । स्वर्णकार समाज द्वारा सर्व स्वर्णकार समाज के बैनर तले सागोद रोड स्थित राय साहब के कॉटेज परिसर मेें केबिनेट मंत्री,विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी के प्रथम नगरागमन पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,कार्यक्रम कृष्णमोहन सोनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।तथा अध्यक्षता प्रहलाद राय खेजडवाल (राय साहब)तथा श्री मैढ क्षेत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रांतीय सचिव देवीलाल सोनी एवं दुर्गेश जी सोनी युवा समाजसेवी मदन सोनी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज के पितृ पुरूष भगवान अजमीढ़ जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर कृष्णमोहन सोनी ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल में आयोजित स्वर्णकार महा पंचायत में स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि सोनी समाज के बिना सामाजिक कार्य नहीं चल सकता हैं।भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है।सोनी समाज आभूषणों का निर्माता हैं।स्वर्ण आभूषण हजारों सालों से लोग पहनते आ रहें हैं।सोनी समाज अपनी कला के लिए जाना जाता है।उन्होंने कहा कि सोनी समाज की कला जीवित रहें और इससे रोजगार मिले,इसके लिए मुख्यमंत्री ने लगातार प्रयास करने का भरोसा दिलाया हैं। सोनी ने कहा कि समाज की कला आगे बढ़ती रहें इसके लिए प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया जा रहा हैं,जिसके आदेश भी जारी कर दिए गये हैं।सोनी ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को प्रशिक्षण की व्यवस्था और 8 हजार रूपए महीना मानदेय प्रदान करने की भी सीएम ने घोषणा की हैं तथा उदारतापूर्वक सुरक्षा की दृष्टि से बंदूक के लाइसेंस भी प्रदान किए जाएंगे।

सोनी ने कहा कि प्रदेश में सोनी समाज बहुत प्रभावशाली समाज हैं।इसके बगैर विवाह का संस्कार नहीं होता। मनुष्यों और मातृशक्ति को सजाने का कार्य हमारा समाज करता हैं।हमारे कारीगरों के प्रोत्साहन देने और कला को जीवित रखने के लिए स्वर्णकला बोर्ड का गठन एक उल्लेखनीय कदम हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चैहान प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहें हैं।स्वर्णकार समाज उनका हमेशा साथ देगी।सोनी ने कहा कि विगत 23 मार्च को सोनी महापंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा सिर्फ प्रदेश में ही स्वर्णकला बोर्ड का गठन होना एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा।अब स्वर्णकार समाज को एकजुट रहना आवश्यक हैं,अगल अलग खेमे बाजी के चलते समाज का विकास होना संभव नही हैं। इसलिए अपने अस्तित्व को अलग अलग बनाए रखने के साथ ही सभी को एकजूटता प्रदर्शित करना जरूरी हैं।उन्होंने स्वर्णकला बोर्ड के गठन के लिये किये गए प्रयासों का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्णकला बोर्ड के गठन में एक अध्यक्ष सहित चार सदस्यों की समिति गठित होगी।उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से स्वर्णकार समाज की कठिनाईयों,समस्याओं, परेशानियों का भी जिक्र करके सभी समस्याओं के निदान की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं।उन्होंने समाज की एकजूटता की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि जब तक सभी एक जाजम पर नही आएंगे तब तक समाज मजबूत नहीं हो सकता हैं।स्वर्णकार समाज जिसकी गुणवत्ता पर विश्वास किया जाता रहा हैं उस परिपाटी को हमें कायम रखना हैं।आज स्थिति यह है कि आज स्वर्णकार समाज को इस पर भी विचार करना हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति इसका लाभ कैसे उठा रहा है।हमारी कला को ग्रहण नही लगे तथा पूर्ण विश्वसनीयता बनी रहें इसके लिये भी हमें सजग रहना होगा।सोनी ने कहा कि आज जो लोग इस कला की एबीसीडी तक नही समझते हैं वह इस व्यवसाय में कैसे आगे आ गए हैं।सोनी ने कहा कि स्वर्णकला अतिप्राचीन हैं और समाजजनों को अपने बच्चों को भी इस कला में निपुण करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एडवांस सॉफ्टवेयर के समाज के इन्जिनियर हैं उन्हें समाज के बच्चों को प्रशिक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाना चाहिए।हम सभी को संगठित रहना ही समय की आवश्यकता हैं।हमें महासंघ का गठन कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तेैयार करके उस पर कार्य करना चाहिए।सोनी ने शासन द्वारा जारी आदेश के बारे में भी बताया।समन्वय एवं सहयोग के आधार पर हमे ऐसा महासंघ गठित करना चाहिए।इस अवसर पर दुर्गेश सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए केबिनेट मंत्री कृष्णमोहन सोनी द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन के लिए किये गए प्रयासों एवं अहम भूमिका का जिक्र किया।प्रांतीय सचिव देवीलाल सोनी ने भी समाज की एकता पर बल देते हुए कृष्णमोहन सोनी की अहम भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।नगर के सभी स्वर्णकार समाजों के पदाधिकारियों की और से केबिनेट दर्जा प्राप्त भोपाल विकास प्राधिकरण नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी का पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार रमेश सोनी एवं समाजजनों की और से मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर आत्मीय स्वागत किया।

’संचालन तथा आभार’
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अरविन्द सोनी ने तथा आभार पत्रकार श्री रमेश सोनी ने माना।अंत में संस्था द्वारा सामुहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया।

’यह थे मौजूद’
इस अवसर पर श्री मैढ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दिलीप कड़ेल,श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहनलाल सोनी,सचिव लक्ष्मण सोनी,श्री मैढ़ क्षत्रिय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के कृष्ण कुमार सोनी,चन्द्रप्रकाश, गिरधारी लाल,सुभाष सोनी, सिंधी स्वर्णकार समाज के कुंदन सोनी,देवेन्द्र सोनी,मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल सोनी,श्यामलाल सोनी,अशोक मींडिया मंदसौर के कारुलाल सोनी जावरा कैलाश सोनी,कृष्णा सोनी तथा अन्य समाजजन उपस्थित थे।महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पत्रकार रमेश सोनी,संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोनी,जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी,राजकुमार सोनी,संतोष सोनी,नवनीत सोनी,संजय अग्रोया,भगवतीलाल सोनी, पत्रकार राजेन्द्र सोनी,जगदीश भामा,संदीप कड़ेल,सुरेन्द्र मिंडीया सहित बडी संख्या में समाजजनों ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार रमेश सोनी एवं सर्व समाजजनों की और से मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर आत्मीय स्वागत किया ।

—————————————————

Trending