RATLAM

जुआघर पर दबिश, 30 आरोपितों को लोडिंग वाहन में थाने ले जाया गया

Published

on

जुआघर पर दबिश, 30 आरोपितों को लोडिंग वाहन में थाने ले जाया गया

रतलाम । जिले में जुआ व सट्टे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की बाद भी जुआरी व सटोरिये जुआ-सट्टा खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्टेशन रोड पुलिस ने प्रतापनगर स्थित तीन मंजिला मकान में चल रहे जुआघर पर दबिश देकर 30 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 2.57 लाख रुपये, 31 मोबाइल फोन, ताश की दस गड्डियां आदि जब्त की गई है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारियों को जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार शाम स्टेशन रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतापनगर में तीन मंजिला मकान में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं।एसपी सुनील पाटीदार व सीएसपी हेमंत चौहान के मार्गदर्शन तथा टीआइ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी गई। टीम ने दबिश दी तो वहां तीस व्यक्ति जुआ खेलते मिले। अधिक आरोपित होने पर उन्हें थाने ले जाने के लिए लोडिंग पिकअप वाहन बुलाया गया और उसमें बैठाकर थाने ले जाया गया। दबिश देने गई टीम में एसआइ सचिन डावर, एएसआइ मोहम्मद इरफान खान, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, नरेश बाबू, दिलीप देसाई, धीरेन्द्र दीक्षित, जितेंद्रसिंह बघेल,शैलेंद्रसिंह आरक्षक विजय शेखावत, पवन मेहता आदि शामिल थे।
इन आरोपितों को किया गिरफ्तार
विजय पुत्र प्रकाशचंद्र राठौर, न‍िवासी पुरोहितजी का वास, सलीम पुत्र असलम शाह, अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल करीम, सलाम पुत्र इलाही बख्स, पप्पन पुत्र काले खान सभी निवासी सुभाषनगर, अमजद पुत्र सलीम मेव निवासी जेल रोड, शेरू पिता असलम मेवाती निवासी जेल रोड जावरा रुस्तम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खटीक मोहल्ला, दिनेश पुत्र रामेश्वर सिलावट निवासी दीनदयाल नगर, रईस पुत्र अब्दुल रशीद कुरैशी निवासी कुरैशी मंडी, अबरार हुसैन पुत्र जाकीर हुसैन व आशिक पुत्र रमजान खान निवासी पीएंडटी कालोनी, राजा पुत्र रशीद खान निवासी शेरानीपुरा, जितेंद्र पुत्र जगदीश राणा निवासी इंदिरा नगर, गणपत पुत्र भेरूलाल व गोपाल पुत्र मोहनलाल राठौड़ निवासी ग्राम धामनोद, विनोद पुत्र फकीरचंद्र निवासी सैलाना, अशफाक खान पुत्र शहजाद खान निवासी मोमिनपुरा, रमेश पुत्र अमृतलाल धाकड़ निवासी जवाहर नगर, हिम्मत पुत्र मूलचंद कुमावत निवासी सिलावटों का वास, नटवर पुत्र अशोक मेवाड़ा, जावेद पुत्र काले खान, अजहर पुत्र अफजल खान निवासी हाट की चौकी, महिपाल पुत्र गोवर्धनसिंह देवड़ा निवासी लक्ष्मीनगर, अशरफ पुत्र इफ्तेखार हुसैन निवासी बरगुंडों का वास, शाकीर पुत्र यूसुफ निवासी मोमिनपुरा, शानू पुत्र अब्दुल लतीफ शाह निवासी न्यू अाजाद नगर, इरफान पुत्र रऊफ हुसैन निवासी हुसैन टेकरी जावरा, संजू पुत्र दिलीपकुमार जैन निवासी महलवाड़ा व मोहम्मद लईक पुत्र ग्यासुद्दीन शेख निवासी हाट रोड।(नईदुनिया प्रतिनिधि)

Trending