पुलिस ने एक का खुलासा किया तो दूसरी चोरी की घटना हो गई
विनोबानगर में घर के अंदर से चुरा ले गए गैस सिलेंडर और मोबाइल फोन. कटारिया फैक्टरी के पास की निर्माण साइट से हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रतलाम. औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र के कटारिया फैक्टरी के पास की निर्माणाधीन साइट के कमरे से हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। दूसरी तरफ रात में विनोबानगर में एक मकान में बुजुर्ग महिला के होते हुए दो बदमाश घर में घुसे और गैस सिलेंडर के साथ ही मोबाइल फोन चोरी कर ले उड़े। विनोबा नगर टंकी के पास रहने वाले जयसिंह पिता रायसिंह सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह धानमंडी में हम्माली करता है। शुक्रवार को धानमंडी से हम्माली कर रात करीब 11 बजे घर लौटा। मां मांगीबाई घर में अकेली थी। मां ने बताया कि वह कमरे में थी। रात करीब दस बजे के आसपास किचन में कुछ आवाज सुनी तो वह किचन की तरफ गई। वहां दो व्यक्ति दिखाई दिए। दोनों किचन से गैस सिलेंडर उठाकर ले जा रहे थे। चिल्लाई तो वे लोग सिलेंडर लेकर भाग निकले। जयसिंह ने बताया कि मां के कहने के बाद वह किचन में गया तो वहां रखा मोबाइल भी नहीं था। दोनों बदमाश सिलेंडर के साथ ही मोबाइल फोन भी चुरा ले गए।
फैक्टरी के पास चोरी को आरोपी पुलिस गिरफ्त में
कटारिया फेक्ट्री के सामने पानी की टंकी के पास बने कमरे से बीते दिनों ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया एसपी के निर्देश पर मुखबीर तैयार कर सूचना प्राप्त की। इस पर संदेही 28 साल के शनि वर्मा पिता रणछोडलाल वर्मा निवासी विरियाखेडी की दुकान जुलवानिया रोड की दुकान पर तलाशी के साथ ही पूछताछ की आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने भाडे के लोडिंग वाहन के चालक की मदद से उक्त चोरी की। उसके कबाडे की दुकान में रखे 60 लोहे के तरापे, एक जनरेटर, 5 नग डीआई पाईप, एक लोहे की हाथ गाडी, दो बडे वाल्व जब्त कर लिए गए।