सांसदों ने प्रेरणा प्रवास के अंतर्गत भ्रमण कर ग्रामीण परिवेश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्र की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया****
सांसदों ने प्रेरणा प्रवास के अंतर्गत भ्रमण कर ग्रामीण परिवेश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्र की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया****
झाबुआ ~~सांस्कृतिक रूप से समृद्ध एवं तकनीकी, आर्थिक रूप से पिछड़े झाबुआ अंचल के लिए अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह गौरवशाली रहा है। क्योंकि इसी सप्ताह में देश भर के जनजातीय क्षेत्रों की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले कई सांसदों ने प्रेरणा प्रवास के अंतर्गत इस अंचल का भ्रमण कर ग्रामीण परिवेश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्र की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन से भारत एक बार पुनः विश्वगुरु के अपने स्थान पर पुनर्स्थापन के पथ पर तेजी से अग्रसर है। इस कार्य में सरकार के साथ साथ देश भर में अनेकों लोग अपने अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली ने शिक्षा के भारतीयकरण के साथ ही शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम के अंतर्गत झाबुआ स्थित शारदा समूह की संस्थाओं को प्रतिमान केंद्र के रूप में चयनित किया है। इस समूह की विभिन्न संस्थाओं में छात्रों को शिक्षा के साथ लोक कलाओं से जुड़े कई क्षेत्रों में कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। एक कदम और आगे बडकर यहां के बच्चे प्रशिक्षण स्वयं तो प्राप्त कर रहे है साथ ही स्वप्रेरणा से स्वयं ही समाज के वंचित बच्चो के लिए भी प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रहे है। आज अपने प्रेरणा प्रवास कार्यक्रम के दौरान देशभर के जनजातीय क्षेत्रों के माननीय सांसदों ने भी शारदा समूह की संस्थाओं में संचालित की जा रही इन गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया। इस अवलोकन के पश्चात माननीय सांसदों ने कहा की शारदा समूह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे है वे वास्तविक रूप में प्रेरणादायी है और निश्चित ही इन गतिविधियों के दम पर झाबुआ का यह अंचल सम्पूर्ण देश के लिए रोल मॉडल बन कर आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर अगुवाई करेगा। माननीय सांसदों के इस प्रेरणा प्रवास में भाजपा के राष्ट्रीय संगठक माननीय वी सतीश जी तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय अतुल जी कोठारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।