अलीराजपुर

अलीराजपुर – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर ने यातायात जागरूकता रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Published

on

लीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाये जाने के लिये पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देश के पालन मे यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा दिनांक 24-04-23 से दिनांक 30-04-23 तक सडक सुरक्षा सप्‍ताह मनाया गया। सडक सुरक्षा सप्‍ताह के दौरान यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा संपूर्ण जिले के थानों में सडक सुरक्षा संदेश का वाचन, स्‍कूल, कॉलेज मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लानें हेतु छात्र/छात्राओं को समझाया गया। यातायात पखवाडे के दौरान हेलमेट धारण करने, सीट बेल्‍ट धारण करने, तीन सवारी नहीं बैठाने नबालिग द्वारा वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन चलानें वालों को समझाईश दि गई एवं यातायात नियमों के अंतर्गत चालानी कार्यवाही भी गई। मुख्‍यत तेजगति से वाहन चलाने वाले तथा मोडीफाईड सायलेंसर के द्वारा तेज आवाज वाले सायलेंसर से वाहन चलाने वाले वाहन चालक, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले साथही अलीराजपुर के कस्बे में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालों पर यातायात नियमों के पालन नही करनें पर विगत 7 दिनों में नाबालिक वाहन चालकों, तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालको, अधिक आवाज वाले मोडिफाईड सायलेंसर के वाहन चलाने वाले चालको, रेडियम रिफ्लेक्टर न लगाने वाहन वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक, बिना लायसेंस के वाहन चलाने वाहन चालकों व अन्य हेवी व्हीकल के वाहन चालको पर यातायात नियमों के तहत चालानी कार्यवाही की गई है तथा मोडिफाईड सायलेंसर वाले वाहन चालकों से मोके पर ही सायलेंसर बदलवाये गये हैं , सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस0आर0सेंगर के द्वारा हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्‍त सडक सुरक्षा रेली सिनेमा चौराहा, बस स्टेंड, नीम चोक, पोस्ट ऑफिस, रामदेव मंदिर होते हुये थाना यातायात तक निकाली गई, जिसमे डीआरपी लाइन, कोतवाली, कंट्रोल रूम, एनसीसी, समाजसेवी पत्रकारगण एवम थाना यातायात के स्टॉफ मौजूद रहा ।

Trending