चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेरा
मृतक के आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दो घंटे तक बाजना थाने का घेराव किया
रतलाम. बाजना थाने के गांव भोजपुरा में सोमवार की दोपहर शादी समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद एक दर्जन लोगों ने घेरकर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। युवक को बाजना अस्पताल लाए तो मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैला और वे सैंकड़ों की संख्या में बाजना थाने पर पहुंचकर घेराव करने लगे। अचानक हुए घटनाक्रम से पुलिस सकते में आ गई। जैसे-तैसे लोगों को समझाया गया। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शादी में गया था युवक
बाजना पुलिस के अनुसार मानपुरा निवासी युवक राजकुमार पिता लक्ष्मण मईड़ा (25) अपने साथी महेंद्र के साथ भोजपुरा में किसी परिचित के यहां शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शादी के कार्यक्रम के दौरान ही दोपहर करीब दो बजे कुछ युवकों से राजकुमार का विवाद हुआ। विवाद मामूली था और पुरानी बात को लेकर हुआ था। कुछ ही देर बाद विवाद करने वाले युवक समूह के रूप में पहुंचे और उन्होंने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से राजकुमार को गोद दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजकुमार को बाजना के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
ये हैं आरोपी
राजकुमार की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में बाजना पुलिस ने दिनेश पिता जुझार डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, मुकेश पिता मानसिंह भूरिया निवासी नाहरपुरा रावटी, राहुल देवदा निवासी मनासा, सोनू पिता धोलसिंह डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, राजेश निवासी सारातलाई, कांतिलाल निवासी बजरंगगढ़, बद्री डोडियार निवासी मलवासी, विकास निवासी विरियाखेड़ी और दशरथ डिंडोर निवासी बरखेड़ा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार है।(पत्रिका से साभार)