RATLAM

संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत के लिए होगी जनसुनवाई:संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायतों के निराकरण के लिए समिति गठित, 4 मई को विशेष शिकायत निवारण कैंप

Published

on

संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत के लिए होगी जनसुनवाई:संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायतों के निराकरण के लिए समिति गठित, 4 मई को विशेष शिकायत निवारण कैंप

रतलाम~~रतलाम में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान निजी संपत्ति पर अवैध कब्जों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर रतलाम ने अवैध कब्जे संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए एक जांच समिति का गठन किया है । एडीएम के नेतृत्व में गठित समिति 4 मई को सुबह 11:00 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष जनसुनवाई कैंप लगाकर संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत का निराकरण करेगी। इन शिकायतों पर त्वरित जांच और ठोस निराकरण की कार्रवाई इस समिति द्वारा की जाएगी। जिले के ऐसे पीड़ित लोग जिनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा है। वह इस समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

दरअसल रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के त्वरित और ठोस निराकरण के लिए जांच समिति का गठन किया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जनसुनवाई में इस प्रकार की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। इसलिए विशेष कैंप लगाकर एक जांच समिति के माध्यम से मामले की जांच और ठोस निराकरण कि कार्रवाई करने के लिए एडीएम शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। एडीएम शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार जायसवाल, जिला पंजीयक अमृत नायडू और भूअभिलेख अधीक्षक अखिलेश मालवीय इस समिति में रहेंगे। संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित मामलों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए आवेदक 4 मई को सुबह 11:00 बजे नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हो सकते है।

Trending