थांदला

समर कैंप क्रियान्वयन की कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित

Published

on





झाबुआ 2 मई, 2023। 01 मई, 2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण जैन द्वारा जनपद सभा कक्ष थांदला में समर कैंप क्रियान्वयन, कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाला त्यागी बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने व भाषा ,गणित का प्रारंभिक ज्ञान सिखाने हेतु 6 सप्ताह के लिए समर कैंप के संचालन,क्रियान्वयन हेतु सभी जनशिक्षको, साक्षरता के संकुल सह समन्वयक, को कैंप के उद्देश्य ,कार्ययोजना के बारे में बताकर आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिए गए। बीआरसी थांदला को पंचायत वार। फलिए वार स्वन्यंम सेवक नियुक्त करने, सीएसी के द्वारा मॉनिटरिंग करने, व प्रतिदिन की कार्यवाही से तथा प्रत्येक केंद्र की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
बैठक सह प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधा डावर जनपद पंचायत थांदला, खंड शिक्षा अधिकारी थांदला, साक्षरता ब्लॉक समन्वयक थांदला भी उपस्थित रहे।

Trending