अमृत सागर सौंदर्यीकरण कार्य की विधायक चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा महापौर प्रहलाद पटेल भी रहे मौजूद, नगर निगम अधिकारियों के साथ आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार भी रहे उपस्थित
अमृत सागर सौंदर्यीकरण कार्य की विधायक चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा
महापौर प्रहलाद पटेल भी रहे मौजूद, नगर निगम अधिकारियों के साथ आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार भी रहे उपस्थित
रतलाम,। अमृत सागर झील संरक्षण प्रबंधन परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की विधायक चेतन्य काश्यप ने समीक्षा की। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल के साथ नगर निगम कमीश्नर ए.पी.एस. गहरवार सहित निगम के अधिकारी, आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। कंपनी से जुड़े इंजीनियरों द्वारा परियोजना के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसका अवलोकन करते हुए विधायक श्री काश्यप ने यहां बनने वाले स्वागत द्वार, वेटलैण्ड की ड्राईंग डिजाईन को देखा और उसमें आवश्यक बदलाव के निर्देश देते हुए नए सिरे से डिजाईन तैयार करने की बात कही।
विधायक श्री काश्यप ने समीक्षा के दौरान कहा कि गढ़कैलाश महादेव मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। वर्तमान में यह मार्ग 10-12 फीट ही चौड़ा है, इसे और अधिक चौड़ा करने के साथ ही सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक, आमजन के बैठने के लिए बैंच, आकर्षक लाईटें लगाई जाने के साथ ही स्वागत द्वार को और आकर्षक बनाकर इसे भव्यता प्रदान की जाए। इसके लिए नाईन स्क्वेयर आर्किटेक्ट एण्ड इंजीनियर इंदौर के इंजीनियरों को नई डिज़ाईन तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर निगम इंजीनियर जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री अनवर कुरैशी, उपयंत्री राजेश पाटीदार, आर्किटेक्ट कंपनी के सचिन चतुर्वेदी, श्रुति पुरोहित, सिनियर आर्किटेक्ट अनुपम एवं ठेकेदार की टीम के राघवेन्द्र भी उपस्थित रहे।