गर्मी के मौसम में रेगिस्तान का क्षेत्र पूरी तरह से सूख जाता है। वहां जानवरों के लिए चारा और पानी तो दूर की बात है इंसानों के रहने की परिस्थितियां ही बेहद विकट होती हैं। ऐसी स्थिति में पशुपालकों के कुछ काफिले हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश की ओर निकलते हैं।मंगलवार को गांव से पिपलौदा होते हुए ऊंट के झुंड राजस्थान की ओर जा रहे जाते दिखे। कबीले के भंवरसिंह ने बताया अगस्त के अंत में जब रेगिस्तान में थोड़ी बारिश होती है, तब अपने टोलों को लेकर वापस लौट जाते हैं, लेकिन अभी मप्र के कई प्रांतों में बारिश हो रही है। ऐसे में भेड़ों को नुकसान है।