RATLAM

पेड़ पर लटकी नल-जल योजना:पाइप लाइन तो पहुंची लेकिन पानी नहीं, लोगों ने खुद लगवाया ट्यूबवेल

Published

on

पेड़ पर लटकी नल-जल योजना:पाइप लाइन तो पहुंची लेकिन पानी नहीं, लोगों ने खुद लगवाया ट्यूबवेल

रतलाम~~आम्बा (रतलाम) ये तस्वीर है आम्बा गांव के वार्ड 8 की। यहां नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन तो पहुंच गई लेकिन पानी नहीं पहुंचता। लिहाजा, लोगों ने निजी ट्यूबवेल लगाकर 25 से ज्यादा कनेक्शन कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने सुविधानुसार अपने घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इमली के पेड़ पर पाइप टांग रखे हैं। नलकूप से लोग पानी की आपूर्ति करते हैं और खर्च भी खुद वहन करते हैं।

प्रपोजल बनाकर भेजा है

पंचायत ने नल-जल जीवन मिशन योजना में पीएचई विभाग को प्रपोजल बनाकर भेजा है। नई पाइप लाइन, नई टंकी निर्माण, कुछ पाइप लाइन डैमेज हैं उनकी रिपेयरिंग के लिए राशि स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

Trending