रतलाम। शिर्डी वाले साई बाबा के जयकारों के साथ ही 32वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया। प्रथम दिन साई प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन साई भक्तों ने शास्त्रीनगर साई मंदिर में सामूहिक रूप से श्री साई महाअभिषेक कर बाबा के समक्ष भक्ति की।शिर्डी से आए पं. अनिल कल्लोरे ने विधि विधान से उपस्थित साई भक्तों से सुबह 7.30 से 9 बजे तक अभिषेक पूजन करवाया। शाम को गणेश वंदना के बाद रास गरबा के साथ साई भक्ति का आनंद उठाया। इसके बाद भजन गायक अमर पंजाबी की भजन संध्या में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर जमकर नृत्य किया।
श्री सत्यनारायण महापूजा की
साई सेवा समिति ट्रस्ट के अनिल सिसोदिया ने बताया कि सुबह 51 साई भक्त साई अभिषेक करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण महापूजा की जाएगी। रात्रि में प्रसन्ना परसाई की भजन संध्या होगी।
ये होंगे सात दिन आयोजन
3 व 5 मई- भजन संध्या
2 मई- श्री सत्यनारायण महापूजा
3 मई- महायज्ञ
4 मई- साई की पालकी यात्रा
5 मई- श्री साई परायण
7 मई- साई का भंडारा
जब से आया हूं शिर्डी की गलियों में…
मेरी चौखट पर चल के आज…मेरे घर राम आए है…जब से आया हूं शिर्डी की गलियों से मेरे जीवन गुजरता है मस्ती से…जैसे अमर पंजाबी के भजनों से शास्त्रीनगर साई मंदिर गूंज उठा। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर देर रात तक साई भजनों का आनंद उठाया।(पत्रिका से साभार)