झाबुआ

श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ स्थल का कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ लिया जायजा

Published

on

(अधिकारियों एवं आयोजक कमेटी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश)

झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा):- झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाले श्रृंगेश्वर महादेव धाम (झकनावदा) पर 6 मई से प्रारंभ होने वाले श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ स्थल का झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं जिला पुलिस कप्तान अगम जैन ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ जायजा लिया। इसके साथ ही अपने प्रशासनिक अधिकारियों एवं यज्ञशाला समिति के प्रमुखों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश । इसके साथ ही माही नदी के तट पर जाकर निरीक्षण कर समिति को निर्देश दिया कि आप यहां नदी के किनारे बेरीगेट लगवाए एवं रस्सी बांध कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें जिससे यात्री नहाने के लिए नदी में उतरे तो उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचे। इस अवसर पर पेटलावद एसडीएम अनिल राठौर,पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर,रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया एवं झाबुआ जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री वीणा रावत,शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी,चितरंजन सिंह उमरकोट,पूनमचंद कोठारी,जितेंद्र राठौड़,जीवन बैरागी,संजय व्यास,विकास राठौड़ सहित आयोजक समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमट (जैन) ने दी।

Trending