झाबुआ 4 मई, 2023। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रवेश के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 08 मई, 2023 को दोपहर 02.00 बजे से बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक एवं राज्य तीरंदाजी अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकार श्री रिचपाल सिंह, श्री विजय कुमार सलाम, जिला खेल अधिकारी, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री जयन्तीलाल परमार, श्री जेवेन्द्र बोराडे के द्वारा किया गया जावेगा।
प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने के 09 वर्ष से 20 वर्ष आयुवर्ग के बालक एवं बालिका को अपने साथ 01 पासपोर्ट साईज का फोटो, आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आना होगा। प्रतिभा चयन के दौरान खिलाडियों का स्किल टेस्ट, स्पीड इन्डुरेन्स, सीट अप्स, टेस्ट आफ फ्लेक्सीबिलीटी, टेस्ट आफ स्ट्रेंथ, पुशअप, शटल रन, बाडी वाईब्रेशन, माइंड टेस्ट, मास्टर आई एवं बाडी पोश्चर आदि परीक्षण स्पोर्ट्स पर्सन और नॉन स्पोर्ट्स पर्सन के आधार पर किया जावेगा।
प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 08 मई 2023 को दोप0 02.00 बजे बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिये तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ के प्रशिक्षक श्री जयन्तीलाल परमार मो0 9098388405, श्री जेवेन्द्र बोराडे मो0 9752239599 से सम्पर्क किया जा सकता हैं।