झाबुआ

विश्व रेडक्रॉस दिवस के संबंध में मीटिंग आयोजित

Published

on

झाबुआ – । जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय झाबुआ में आगामी विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई 2023 की तैयारी हेतु समिति के सदस्यों द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें माँ त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज में लगभग 200 छात्राओं को सी.पी.आर. प्रशिक्षण देना तय किया गया साथ ही जिला चिकित्सालय झाबुआ पर रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन 10ः30 बजे से किया जाना तय किया गया है जिसमें नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने व करवाने हेतु अपील की गई। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि निजी बस परिचालक संघ के सभी परिचालकों का नैत्र परीक्षण भी जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा कराया जाएगा । जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम की जा सके। नैत्र परीक्षण में जिला चिकित्सालय की टीम व सेवा भारती के सदस्यों द्वारा संयुक्तरूप से सेवाएं दी जाएगी।
बैठक में जिला रेडक्रॉस समिती के अपर कलेक्टर एवं सचिव श्री एस.एस. मुजाल्दा, सी.एम.एच.ओ. श्री ठाकुर, रेडक्रॉस समिति झाबुआ के जिला प्रतिनिधि मयंक रूनवाल, राजेश मेहता, नुरूद्दीन भाई पिटोवाला, डॉ. वैभव सुराना, श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती रजनी रावत आदि की उपस्थिति रहे।

Trending