झाबुआ

फ़ूटतालाब….शहनाज अख्तर को सुनने के लिए दूर-दूर से पहुँचे लोग…. ……

Published

on

माँ की अराधना करने फुटतालाब पहुंचे श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास….

श्री जैन ने कहा हमारी तपस्या सफल हुई

फुटतालाब पहुँची भीड़ ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड

आज पुरस्कार वितरण के साथ होगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति

मेघनगर l रविवार देर शाम मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे गरबा उत्सव में इतनी भीड़ शहनाज अख्तर को सुनने के लिए पहुंची कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए जैसे ही शहनाज अख्तर ने मंच से अपने प्रसिद्ध गरबा और भजनों का प्रारंभ किया वैसे ही पूरा फ़ूटतालाब असंखय तालियों से गूंज उठा l आजा समिति के युवा सदस्य जैकी जैन अपने साथ भारत की प्रसिद्ध गायक शहनाज अख्तर को लेकर मंच पर पहुंचे महिला मंडल की सदस्य वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सीमा जैन जी ने शहनाज अख्तर का अभिनंदन कर उनका स्वागत किया l मैया पांव पैजनिया और भोले हो गए टनाटन जैसे शहनाज अख्तर के जनप्रिय भजनों को जब उन्होंने गरबों की धुनों पर गाया तो लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए l युवा हो माताएं बहने हो या फिर आयोजन समिति के सदस्य सभी शहनाज अख्तर और यहां प्रस्तुति दे रहे गुजरात के कलाकारों की गरबा स्तुति ऊपर अपने आपको मां की भक्ति में संलग्न करने से नहीं रोक पाए l

रविवार को पुतला में हुई मां की आरती 1008 दीपक उसे की गई गुजरात के दलों द्वारा मां की आरती को अपने शीश पर रखकर मां की भक्ति के कभी ना भूलने वाले दृश्यों का निर्माण किया l मां की आरती में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे l भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई लोगों को गरबा खड़े-खड़े देखना पड़ा वहीं कई लोग जगह नहीं मिलने के कारण निराश होकर लौट गए प्रवेश द्वार से लेकर गरबा देखने के स्थान तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को संघर्ष करना पड़ा l राजू समिति के राजेश रिंकू जैन और जैकी जैन बढ़ती भीड़ को देखते हुए गरबा प्रांगण के आसपास जगह-जगह अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था की ताकि अधिक से अधिक लोग बैठकर गरबो को देख सकें और किसी को कोई कष्ट ना हो l आजम की जानकारी देते हुए मंदिर के महंत और आयोजन समिति के सदस्य मुकेश दास जी महाराज और श्री सुरेशचंद पूरणमल जैन ने बताया कि आज शाम फ़ूटतालाब में श्रेष्ठ गरबा करने वाले समूहों को भव्य स्तर पर पुरस्कृत कर उनका अभिनंदन किया जाएगा l साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्यनाटिकाओं की प्रस्तुति भी फ़ूटतालाब पर आज होगी l

हमारी तपस्या सफल हुई

आयोजन समिति के सदस्य श्री जैन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से स्थानीय ग्रामीण अंचल के गरबा मंडलों को गुजरात केँ कलाकारों की तरह श्रेष्ठ गरबा करने हमारी कल्पनाओं को अब पंख लग गए हैं l एक समय था जब यहां के लोग बड़ी संख्या में गुजरात गरबे देखने जाया करते थे लेकिन श्री वनेश्वर मारुति नंदन की कृपा से पिछले 10 सालों से यहाँ पर स्थानीय माताएँ , बहने और गरबा मंडल के कई सदस्य भी अब गुजरात के कलाकारों की तरह गरबा करने लगे हैं यहां के ग्रामीण अंचलों को कला के साथ-साथ भारत की संस्कृति तक पहुंचाने की हमारी तपस्या सफल नजर होती आ रही है l आज होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की नतरंग टिकाऊ और पुरस्कार वितरण के लिए मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन कुमारी पूजा जूही बिन्नी अंतिम वाला रिनीश तनीश और पूर्वा जैन ने नगर प्रदेश और जिले के लोगों से फुट तलाव आने का विनम्र आग्रह किया है

Click to comment

Trending