बरातियों को भारी पड़े लड्डू, दाल, बाफले, फूड पाइजनिंग की चपेट में
बदनावर से दो दर्जन से ज्यादा बीमारों को मेडिकल कॉलेज में लाकर किया भर्ती
रतलाम. सैलाना की कीर्ति विहार कॉलोनी से बदनावर के धमाना में गई बरात में शामिल लोगों को उस समय फूड पाइजनिंग हो गई जब उन्होंने लड्डू, दाल और बाफले खाने के बाद उल्टियां होने लगी। सभी को बदनावर के अस्पताल ले जाया गया। एक के बाद एक 100 और फिर 200 से ज्यादा लोगों के बीमार होने से हडक़ंप मच गया। 150 से ज्यादा को बदनावर में भर्ती किया गया जबकि 28 को बस से ही मेडिकल कॉलेज रतलाम में लाकर भर्ती किया गया। भर्ती किए गए 28 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
डीन को आना पड़ा इलाज करने
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल होने से कोई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं था। एक साथ इतने मरीजों के आने और मामला फूड पाइजनिंग का होने से डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता और अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा को इलाज करने वार्डों में पहुंचना पड़ा। डॉ. गुप्ता के अनुसार सभी मरीजों की हालत अब ठीक है। जिस बस से गए उसी से लाए
जिस बस में बरात गई थी उसी बस में सभी बीमारों को मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि इन्हें लेकर बस निकल गई थी। बस के निकलते ही इन्हें भी उल्टियां होने से सीधे मेडिकल कॉलेज लेकर आ गए। जिस बस से इन्हें लाया गया उसमें बस में दहेज का सामान भी भरा हुआ है।