झाबुआ

सांसद गुमान सिंह डामोर ने संसदीय क्षेत्र में होने वाले अति रूद्र महायज्ञ स्थल का लिया जायजा* सांसद ने भीषण गर्मी में पेयजल हेतु असुविधा ना हो इस हेतु उपलब्ध करवाए 11 पानी के टैंकर*

Published

on

सांसद गुमान सिंह डामोर ने संसदीय क्षेत्र में होने वाले अति रूद्र महायज्ञ स्थल का लिया जायजा*
सांसद ने भीषण गर्मी में पेयजल हेतु असुविधा ना हो इस हेतु उपलब्ध करवाए 11 पानी के टैंकर*
झकनावदा~– झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में होने जा रहे श्री 108 कुण्डीय अतिरुद्र महायज्ञ स्थल का सांसद गुमान सिंह डामोर ने 4 मई को शाम को श्रंगेश्वर महादेव धाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर का जायजा लिया। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर बने विशाल यज्ञशाला, विशाल प्रवचन पांडाल, अस्थाई बनाए जा रहे कमरों का जायजा लिया। इसके साथ ही 6 मई से 12 मई तक आयोजित होने वाले आयोजन में पधारे गुरु भक्तों को पेयजल की समस्या ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए आयोजक समिति को करीब 11 टैंकर पेयजल हेतु उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही आश्वाशन दिया की हर संभव आयोजन के लिए में स्वयं व प्रशासन मदद के तैयार है। इस अवसर पर मुख्य रूप से गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, आयोजक समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय सिंह डामोर, सांसद प्रतिनिधि गजराज सिंह डामोर, जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,हेमेंद्र जोशी, कमल पडियार, नारायण पटेल,संदीप कुशवाह उपस्थित रहे। उक्त जानकारी 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमट ने दी।

Trending