jhaknawada petlawad

आज से श्री 108 कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ आयोजन का होगा श्री गणेश*

Published

on

*आज निकलेगी 251 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा*

*आज से श्री 108 कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ आयोजन का होगा श्री गणेश*

*चल समारोह में महामंडलेश्वर,महंत श्री,श्री महंत,साधु भगवंतो का मिलेगा आशीर्वाद*

*विशाल चल समारोह में 21 घोड़े ,पांच रथ (बग्गी) सहित पारंपरिक वेशभूषा में निकलेगी कलश यात्रा*

झकनावदा (निप्र) – जिस आयोजन का सभी को पिछले कई माह से से लंबा इंतजार करना पड़ा। अब वह घड़ी दूर नहीं है क्षेत्र में होने वाले श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन 6 मई से प्रारंभ होना है। जिसको लेकर आयोजक समिति ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
*निकलेगा ऐतिहासिक चल समारोह*
6 मई प्रथम माही माता चुनरी एवं कलश यात्रा लाभार्थी परिवार श्री लाखन सिंह जी स्वर्गीय भगवत सिंह जी सोलंकी झाबुआ झकनावदा परिवार के नेतृत्व में निकाली जाएगी। उक्त 251 मीटर की विशाल चुनरी एवं कलश यात्रा झकनावदा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी। जिसमें 21 घोड़ों पर घुड़सवार हाथ में धर्म ध्वजा लिए चल समारोह में चलते नजर आएंगे। इसके साथ ही 5 बग्गियो में ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की तस्वीर व महामंडलेश्वर श्री महंत महंत श्री एवं साधु भगवंत नजर आएंगे। जिसके बाद चल समारोह में झाबुआ धार जिले के कई शहर गांव से महिलाएं पुरुष गुरु भक्त सम्मिलित होंगे इसके साथ ही कलश यात्रा में महिलाएं चुनर वाली साड़ियों में सर पर कलश लिए चलते नजर आएगी। विशाल चुनरी यात्रा झकनावदा से चलकर श्रंगेश्वर महादेव धाम पर संपन्न होगी।
*प्रथम दिन के भोजन प्रसादी के लाभार्थी बने विधायक*
6 मई को होने वाली श्रंगेश्वर महादेव धाम पर नगर चौरासी (भोजन प्रसादी) पेटलावद क्षैत्र के लाडले विधायक वालसिंह – बहादुर सिंह जी मेड़ा रहेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि विधायक मैदाने श्रंगेश्वर महादेव मंदिर पर आजीवन ध्वजा का भी लाभ लिया है।
*महामंडलेश्वर सहित कई संत महंतों का श्रवण करने को मिलेगा आशीष वचन*
6 मई को निकाले जा रहे विशाल चल समारोह में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, ध्यान योगी महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद जी महाराज उत्तम स्वामी जी, महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी अहमदाबाद, श्री महंत हरी गिरी जी महाराज, श्री महंत धनंजय गिरी जी महाराज, श्री महंत सभापति प्रेम गिरि जी महाराज, श्री महंत सिद्धेश्वर गिरी जी महाराज, श्री महंत जगदीश गिरी जी महाराज, थानापति महंत श्री देव गिरी जी महाराज, महंत श्री कैलाश गिरी जी महाराज, महंत श्री करण गिरी जी महाराज, महंत श्री महिसागर गिरी जी महाराज, महंत श्री अजय गिरी जी महाराज, महंत श्री दयाराम दास जी महाराज, महंत श्री राम दास जी त्यागी महाराज, महंत श्री योगेश जी महाराज बालीपुर,आदि संतों का गुरु भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होगा एवं इन की मधुर वाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।
*आयोजन के विशेष अतिथि रहेंगे यह*
संपूर्ण आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में आयोजक समिति के अध्यक्ष अरुण जी शर्मा ने बताया कि श्री कैलाश जी विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (उद्योग मंत्री मध्य प्रदेश शासन), श्री मोहनजी यादव (उच्च शिक्षा मंत्री), श्री गुमान सिंह डामोर (सांसद रतलाम झाबुआ), श्री अनिल जी फिरोजिया (सांसद उज्जैन), श्री छतर सिंह जी दरबार (सांसद धार), श्री वाल सिंह मेड़ा (विधायक पेटलावद), श्री कांतिलाल जी भूरिया (विधायक झाबुआ), श्री वीर सिंह जी भूरिया (विधायक थांदला), श्रीमती सोनल जसवंत जी भाभर (अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ), श्री प्रताप जी ग्रेवाल (विधायक सरदारपुर), श्री पारस जी जैन (पूर्व मंत्री विधायक उज्जैन), श्री तपन जी भौमिक ( पूर्व अध्यक्ष पर्यटन विकास मंत्री), सुश्री निर्मला जी भूरिया (पूर्व राज्य स्वास्थ्य मंत्री म.प्र., पूर्व विधायक पेटलावद), श्री कल सिंह जी भाभर (प्रदेश अध्यक्ष जन जाति मोर्चा) श्री वेल सिंह जी भूरिया (पूर्व विधायक सरदारपुर), श्री रमेश जी सोलंकी (अध्यक्ष जनपद पंचायत पेटलावद), श्री अजमेर सिंह जी भूरिया (अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा झाबुआ), श्री राकेश जी नारायण जी गुंडिया (जनपद पंचायत सदस्य पेटलावद), श्री वरदीचंद जी कालू जी वसुनिया (सरपंच ग्राम पंचायत भैरूपाड़ा) आदि मुख्य रूप से चल समारोह में उपस्थित सम्मिलित होंगे।
*महंत श्री ने की अपील*
श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन 6 मई से प्रारंभ होकर 12 मई तक सात दिवसीय चलेगा जिसमें प्रतिदिन कई धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन आयोजित होंगे जिसको लेकर श्रंगेश्वर महादेव धाम के वर्तमान गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज ने संपूर्ण प्रदेश, जिले एवं शहर व ग्राम वासियों से अपील की है कि आप सभी सात दिवसीय इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावे। एवं आयोजन में तन मन एवं धन से सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमट ने दी।

Trending