झाबुआ

सांसद गुमानसीह डामोर ने 8लेन का किया औचक निरीक्षण।स्थानीय ओम होटल एंड रेस्टोरेंट पर मीडिया कर्मी से हुवे रूबरूसैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे

Published

on





थांदला (वत्सल आचार्य) रतलाम झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर ने आज 8लेन का औचक निरीक्षण किया सांसद महोदय के साथ अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन उपस्थित थे।
सांसद महोदय ने 8 लेन पर करीब 20 किलोमीटर तक की यात्रा की व माना कि हर कसौटी पर 8 लेन का निर्माण ऐ ग्रेड का है निरीक्षण के पश्चात सांसद महोदय ने स्थानीय ओम होटल पर पत्रकार वार्ता की आपने 8 लेन के बारे में विस्तार से बातचीत की कार्यक्रम में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता महेश नागर को शासकीय महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि एवं नीरज सोलंकी को नगर परिषद का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया।सांसद महोदय मीडिया कर्मी से रूबरू हुए एवं कहा कि नगर की समस्या विशेष रूप से ट्रेनों के स्टापेज व कोच बढ़ाने के संबंध में जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर समस्या का शीघ्र निदान करुगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित शाह ने महाविद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 5 अतिरिक्त कक्ष बनवाने की मांग की साथ ही महाविद्यालय के मार्ग को सीमेंट करण के साथ ही महाविद्यालय के अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा सांसद महोदय समस्त कार्यों को अभिलंब करवाने की घोषणा की कार्यक़म में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबरभाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा 8 लेंन कोऑर्डिनेटर संदीप पाटीदार सहित भाजपा नेता बंटी डामोर सचिन सोलंकी सुजीत भाबर दिनेश कलाल उमेश ब्रजवासी वरिष्ठ पार्षद राजू धानक जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जालम डामोर मन्नू डामोर पंकज भंडारी अंचल के सरपंच एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता एवं पूर्व सदस्य विश्वास सोनी ने किया कार्यक्रम पश्चात स्थानीय ओम होटल एंड रेस्टोरेंट पर सह भोज का आयोजन किया गया।

Trending