अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने ग्राम रिंगोल में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित ग्रामीण जन को किया सम्बोधित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – राजस्व प्रकरणों सहित अन्य समस्याओं के निराकरण संबंधित शिविर का आयोजन ग्राम रिंगोल में आयोजित हुआ। शिविर  को म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने संबोधित किया। ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित करके ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की यह पहल है। अधिक से अधिक ग्रामीणजन समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रदेश सहित जिले में 10 मई से 25 मई 2023 तक मुख्यमंत्री जन सेवा षिविर 2.0 का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में विभिन्न विभागों की 67 योजनाओं के आवेदन प्राप्त करते हुए आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणजन से समस्याओं के निराकरण हेतु एवं योजनाओं के लाभ लेने के लिए आगे आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री परथी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री जानकी यादव, तहसीलदार श्री जितेन्द्र सिंह तोमर ने राजस्व विभाग की येाजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कई आवेदनों का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया। विभागीय अधिकारीगण ने योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में बी वन का वाचन किया गया। शिविर में सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित हुए ।  

Trending