RATLAM

ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में तीसरी मौत:मुआवजे की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर परिजनों ने दिया धरना, मन्नत से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा

Published

on

ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में तीसरी मौत:मुआवजे की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर परिजनों ने दिया धरना, मन्नत से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा

रतलाम ~~ बिलपांक थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए हादसे में तीसरी मौत हो गई है। शुक्रवार को मन्नत के कार्यक्रम से ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर वापस लौट रहे सेवरिया गांव का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया था। जिसमें एक महिला और ढोल बजाने गए बालक की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल सात घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां देर रात एक अन्य महिला हुक्मी बाई की मौत हो गई । जिसके बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज गेट पर धरना दे दिया। ग्रामीणों की मांग है कि 3 गरीब परिवार के लोगों की दुर्घटना में मौत पर मात्र 15 हजार का मुआवजा देकर प्रशासन गरीब की मौत का मजाक बना रहा है। वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंत्येष्टि के लिए तात्कालिक मदद की गई है अन्य आर्थिक मदद और मुआवजे के लिए प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। बाहर हाल करीब 2 घंटे तक चले धरने प्रदर्शन के बाद अधिकारियों की समझाइश पर परिजन शव ले जाने को राजी हुए।

यह था मामला

शुक्रवार शाम बिलपांक थाना क्षेत्र के नौगांवा स्टेशन के समीप मान कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार एक महिला व बालक की मौत हो गई। जबकि 7 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था । विनोद भाभर निवासी ग्राम सेवरिया के पांच वर्षीय पुत्र संदीप भाभर की मान का कार्यक्रम ग्राम करमदी में भेरुजी मंदिर पर रखा था ।जहां से लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दुर्गाबाई और उमंग नाम के बालक की मौत हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जहां एक घायल महिला को अपनी भाई की देर रात मौत हो गई।(भास्कर से साभार)

Trending