indore

वेटलिफ्टिंग मे झाबुआ ने जीते 8 मेडल*बेटियों ने बाजी मारी

Published

on


इंदौर 7 मई 2023 को आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग मे जिसमे इंदौर, रतलाम, उज्जैन, धार, झाबुआ के यूथ एवं सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाडियों ने विभिन्न भार वर्गों मे हिस्सा लिया झाबुआ राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी ने बताया जय बजरंग व्यायाम शाला मे हम विभिन्न खेलो हेतु खिलाडियों को निशुल्क प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध करवाते है वेटलिफ्टिंग मे हमारे नव खिलाडी स्पर्धा मे उतरे आठ खिलाडियों ने मेडल जीते
सब जूनियर में करण भाबोर 59 किलो गोल्ड मेडल आयुष 61 किलो में सिल्वर मेडल चीनू डोडियार 45 किलो में ब्रोंज मेडल रवीना मेडा 49 किलो में ब्रोंज मेडल सीनियर में उन्नति मकवाना 45 किलो में सिल्वर मेडल शीला डामोर 55 किलो में ब्रॉन्ज मेडल रोशनी भूरिया 71 किलो में सिल्वर मेडल गुलाब सिंह 55 किलो में ब्रोंज मेडल किरण बारिया ने 55 किलोग्राम में चौथा स्थान प्राप्त किया जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से बिना भेद भाव के कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बाडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग बॉक्सिंग, स्ट्रैंथलिफ्टिंग, स्ट्रांग मैंन जैसे खेलो हेतु सुशील पहलवान के नेत्रत्व मे निशुल्क प्रशिक्षण दे कर जिले के खिलाडियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रहा है खिलाडियों की सफलता पर व्यायाम शाला परिवार, जिला वेटलिफ्टिंग संघ विभिन्न खेल संगठन, समाजिक संगठन ने बधाई व् शुभकामना दी उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दन सिह चन्देल एवं राजेश बारिया ने दी,,

Trending