41 लाख बिजली बिल कैशलेस तरीके से जमा हुए
इसी तरह उच्च दाब उपभोक्ताओं को 100 से 1000 रुपये की प्रतिमाह प्रति बिल पर छूट मिलती है। कैशलेस बिल जमा करने पर दी गई छूट अगले बिल में स्पष्ट उल्लेखित होती है। यह तरीके अपनाने से चौबीसों घंटे, सातों दिन बिल भरा जा सकता है। छुट्टी या कार्यालयीन समय का कोई बंधन नहीं होता है। समय पर बिल भरने से सरचार्ज लगने से बचा जा सकता है।
बिजली कंपनी इस तरह कैशलेस छूट के माध्यम से करीब सवा करोड़ प्रतिमाह की रियायत दे रही है। सबसे ज्यादा रियायत इंदौर शहर के करीब पौने चार लाख उपभोक्ताओं को पैंतालीस लाख रुपये की मिल रही है। इसके बाद उज्जैन, इंदौर ग्रामीण, देवास, रतलाम क्षेत्र के उपभोक्ता कैशलेस छूट अर्जित कर रहे हैं। छूट पाने वाले सभी पंद्रह जिलों में है, लेकिन इंदौर शहर अव्वल बना हुआ है।
कैशलेस बिल भरने वालों का बढ़ रहा आंकड़ा
सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में और शासन की सुविधाओं के बाद कैशलेस बिल भरने का आंकड़ा सतत बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि जल्द यह आंकड़ा पंद्रह लाख प्रतिमाह हो जाए। यह तरीका अपनाया जाए तो आर्थिक रूप से छूट पाने के अलावा समय की बचत, असुविधा से भी निजात पाई जा सकती है। – अमित तोमर, एमडी, मप्रपक्षेविविकं इंदौर(नई दुनिया से साभार)