झाबुआ

जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Published

on

जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

झाबुआ ~~विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई 2023 के उपलक्ष्य पर जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर महोदया तन्वी हुड्डा द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् कलेक्टर महोदया द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया जिसके उपरांत पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, एडिशनल कलेक्टर एस.पी. धुर्वे साहब, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत अमन वैष्णव, एस.एस. मुजालदे, सी.एच.एम.ओ. ठाकुर साहब, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल, जिला रेडक्रॉस प्रतिनिधि मयंक रूनवाल, नुरूद्दीन जी बोहरा, ताम्रकर जी, राजेश मेहता, मयंक जैन सिप्पी, बेड मिंटन क्लब के सदस्य, जैन समाज, इनरव्हिल शक्ति क्लब की हंसा कोठारी, प्रमोद भण्डारी, मनोज बाबेल, संजय शाह, वैभव सुराना, अक्षय कटारिया, पराग रूनवाल, श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती रजनी रावत, मुर्तूजा बोहरा, तैयब बोहरा आदि के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगो के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

तत्पश्चात् रेडक्रॉस समिति के द्वारा माँ त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज में लगभग 100 से अधिक छात्राओं को डॉ. दिनेश सिसौदिया (एम.डी. मेडिसिन) द्वारा सी.पी.आर. प्रशिक्षण दिया गया। सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा समूह के संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा रेड क्रॉस समिति के उपाध्यक्ष सी.एच.एम.ओ. ठाकुर साहब तथा जिला रेडक्रॉस प्रतिनिधि मयंक रूनवाल की उपस्थिति में हुआ।

उक्त कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक माँ त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य कपील राठौड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ताम्रकर जी द्वारा किया गया।

Trending