अलीराजपुर – अलीराजपुर से सोरवा तक का सड़क मार्ग कई समय से खराब पड़े रहने के बाद सड़क निर्माण का कार्य जैसे तैसे शुरू हुआ , छेत्र की जनता में खुशी थी कि कम से कम रोड का कार्य तो हुआ , पर छेत्र की जनता की खुशी तब वापस दुख में बदल गई जब उन्हें पता लगा कि जिस नव निर्मित रोड का कार्य PWD विभाग के ठेकेदार द्धारा किया जा रहा है , उस रोड पर डामर ओर गिट्टी निकलना शुरू हो गई , मतलब जो कार्य लंबे समय से अटका था वह घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया , यदि ऐसे ही सरकारी खजाने को यह ठेकेदार चपत लगाते रहे तो , सरकार जो ग्रामीण अंचल में विकास की बात करती है , वह बेबुनियाद कहलाना लाजमी है , अब देखना यह होगा कि घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारो ओर विभाग पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।