झाबुआ

श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ में उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब

Published

on



(श्रृंगैश्वर धाम में मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों से पहुंच रहे गुरु भक्त)

(8 मई को सुरसिंह डामोर परिवार ने लिया भंडारे का लाभ)

झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा):-ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की तपोभूमि श्रृंगेश्वर महादेव धाम 6 मई से 12 मई तक चल रहे श्री 108 कुंडिय अति महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा है। श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ स्थल पर राजस्थान, गुजरात,मध्यप्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में गुरु भक्त पहुंचकर आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। वही 8 मई को यज्ञाचार्य आचार्य पंडित श्री देवेंद्र जी व्यास उज्जैन के द्वारा 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ में बैठे जजमानो को मंत्रोच्चार से आहुतिया दिलवा रहे हैं। इस महाआयोजन के तीसरे दिन यज्ञाचार्य द्वारा देवता पूजन, महारुद्र यज्ञ आहुति, सत्र धारा अभिषेक, मूर्तियों का अनाधिवास, आरती करवा रहे है। इसके साथ ही 8 मई 2023 सोमवार को सुरसिंह जी- कमनासिंह जी डामोर परिवार कालीदेवी (रामा) की ओर से नगर 84 भोजन प्रसादी का लाभ लिया गया। वही श्रृंगैश्वर धाम पहुंचकर बड़ी संख्या में गुरु भक्त गादीपति महंत श्री रामेश्वरगिरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Trending