RATLAM

समर कैंप का शुभारंभ:एक माह तक बच्चे सीखेंगे सेल्फ डिफेंस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और टेटू मेकिंग

Published

on

समर कैंप का शुभारंभ:एक माह तक बच्चे सीखेंगे सेल्फ डिफेंस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और टेटू मेकिंग

रतलाम~~सोमवार से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित अधिकारी क्लब में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन का ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभ हुआ। आरोहण नामक शिविर का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने किया। संगठन की अध्यक्ष सपना अग्रवाल सहित संगठन के सभी सदस्‍य उपस्थित रहे। शिविर एक माह तक चलेगा। इसमें बच्‍चों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप में बेस्ट आउट ऑफ वेस्‍ट, टैटू मेकिंग विथ पेंट, वर्ली आर्ट, क्ले आर्ट, एक्रियालिक पेंटिंग एवं ड्राइंग एंड स्केचिंग सिखाया जाएगा।

समर कैंप में उत्साह के साथ खेलों में हिस्सा ले रहे छात्र: प्रीतमनगर| शासकीय उमावि में 20 मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) लग रहा है। शिविर में छात्रों में रचनात्मकता, कला और विज्ञान, व्यावसायिक तथा शैक्षणिक विषयों के साथ छात्रों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना है। शिविर में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई, ज्वेलरी मेकिंग, आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस), ड्राइंग, पेंटिंग, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, हैण्डबॉल, वेस्ट से बेस्ट, सीड बॉल के साथ-साथ देशी खेल जैसे सितोलिया, कलम डाल आदि भी कराए जाएंगे। शिविर संयोजक ऋतेश पंवार, प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार परासिया ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन योग व ध्यान के साथ शिविर की शुरुआत की जा रही है।

समर कैंप गतिविधियाें में छात्र उत्साह से ले रहे हिस्सा : सैलाना| सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि में चल रहे समर कैंप में हो रही गतिविधियों में छात्र उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। जुडो-कराटे, खो-खो, गोला फेंक, दौड़, थम्ब और फिंगर पेंटिंग आर्ट, फोर लर्निंग स्किल (लिसनिंग), स्पिकिंग, रीडिंग और राइटिंग, बॉडी लेंग्वेज, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ज्ञानवर्धक और मनोरंजक वीडियो भी दिखाए गए। प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने समर कैंप के बारे में बताया। अलग-अलग गतिविधियों व खेल के बारे में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।(भास्कर से साभार)

Trending