झाबुआ

हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरवाने राज्यपाल को झाबुआ में उतरना पड़ा

Published

on

हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरवाने राज्यपाल को झाबुआ में उतरना पड़ा

हेलीपैड पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल का स्वागत करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी, नवसारी से इंदौर जा रहे थे

झाबुआ~~ गुजरात के नवसारी से इंदौर जाते समय अपने हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरवाने के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल को झाबुआ में उतरना पड़ा। इस दौरान उन्होंने यहां चाय-नाश्ता किया और फिर रवाना हो गए। दरअसल रविवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल को इंदौर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होते हुए भोपाल जाना था। इतनी अधिक दूरी के लिए हेलीकॉप्टर में पर्याप्त मात्रा में फ्यूल नहीं था। लिहाजा उनके हेलीकॉप्टर को झाबुआ में उतारने का निर्णय लिया गया था। सुबह करीब 10 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर गोपालपुरा में स्थित हेलीपैड पर उतरा। यहां कलेक्टर तन्वी हुड्डा और एसपी अगम जैन के साथ अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल मंगूभाई का स्वागत किया।
गेल रेस्ट हाउस में कुछ देर रुके राज्यपाल
हेलीपेड से राज्यपाल सीधे गेल रेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने चाय-नाश्ता किया। रवाना होने से पहले कलेक्टर और एसपी ने राज्यपाल को लोक संस्कृति के प्रतीक चिन्ह के रूप में आदिवासी गुड्डे-गुडिय़ा, तीर-कमान, फालिया और गोफन भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल पुन: हेलीदैड पहुंचे और इंदौर रवाना हो गए।

Trending