बजरंग दल पर बैन के मुद्दे के बाद राजनीतिक पारा चढ़ा
युकां प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने समर्थकों के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ इधर, भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर ढोंग करने के लगाए आरोप
झाबुआ. कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे से उठा सियासी भूचाल अब आदिवासी अंचल झाबुआ तक आ गया है। ऐसे में अब कांग्रेस बैकफुट पर आकर खुद को बजरंग बली का भक्त साबित करने में लग गई है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया तो एक कदम आगे बढ़ते हुए शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जेल बगीचा स्थित बालाजी हनुमान मंदिर पहुंच गए। यहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने इसे कांग्रेस का सियासी ड्रामा बताते हुए कहा कि जनता सब समझ चुकी है और कांग्रेस का अंत करीब है। दरअसल कर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र में विश्व ङ्क्षहदू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है। ऐसे में अब खुद के बचाव के लिए कांग्रेस नेता बजरंगबली की शरण में जा पहुंचे। इसी क्रम में शनिवार दोपहर में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया सहित अन्य नेता बालाजी हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लग गए। कांग्रेस का अंत करीब है: भानू भूरिया
भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा-कांग्रेस कर्नाटक में चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन किए जाने के मुद्दे पर खुद फंस गई है। अब अपने बयान और पार्टी के बचाव के लिए कांग्रेस के नेता हनुमान चालीसा का पाठ करने का दिखावा कर रहे हैं। आखिर ऐसी नौबत क्यों आई। एक तरफ कांग्रेस ङ्क्षहदूवादी संगठन बजरंग दल को कर्नाटक में बैन करने की बात करती है और जब उसका चौतरफा विरोध होता है तो कांग्रेस नेता मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगते हैं । अब वे कुछ भी ढोंग दिखावा कर लें, लेकिन जनता उनकी करनी और कथनी को पूरी तरह से समझ चुकी है और अब कांग्रेस का अंत करीब है। भाजपा को सद्बुद्धि दें हनुमानजी
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि हम सब आज यहां हनुमानजी और प्रभु रामजी की शरण में आए हैं। जिस तरह से बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठन जो अत्याचार कर रहे हैं और भाजपा उन्हें संरक्षण दे रही है, यह बिलकुल गलत है। ये धर्म का काम कतई नहीं हो सकता। ये गुंडागर्दी है। हम हनुमानजी की शरण में आकर यह प्रार्थना कर रहे हैं कि वे ऐसे संगठनों को सद्बुद्धि दें। भाजपा को भी सद्बुद्धि दें कि ऐसे संगठनों को संरक्षण देना बंद करें। हम सब हनुमान भक्त हैं, राम भक्त हैं और राम राज्य की स्थापना चाहते हैं।