झाबुआ

जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा बस स्टेण्ड पर नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया

Published

on

जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा बस स्टेण्ड पर नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया

झाबुआ  ~~विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला रेडक्रॉस समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय बस स्टेण्ड पर नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर कलेक्टर महोदय एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव श्री एस.एस. मुजालदेे साहब, जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, जिला रेडक्रॉस प्रतिनिधि मयंक रूनवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ठाकुर साहब, के द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नैत्र परीक्षण के दौरान निजी वाहन चालक, परिचालक और शहर के आम नागरिकों का निःशुल्क नैत्र परीक्षण किया गया। शिविर में अन्य जिलों के लोगों ने भी आकर अपना नैत्र परीक्षण करवाया तथा लगभग 125 से अधिक लोगांे के द्वारा नैत्र परीक्षण करवाया गया, जिनमें 06 मरीजों की आँखों में मोतिया बिन्द पाया गया जिन्हें अतिशिघ्र उपचार हेतु जिला चिकित्सालय झाबुआ में इलाज करवाने हेतु समझाइश दी गई तथा 62 मरीजों के आँखों के नम्बर निकाले गए जिन्हें जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा निः शुल्क नम्बर के चश्में वितरित किये गये। नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय झाबुआ के नैत्र विशेषज्ञ डॉ. अवासिया के मार्गदर्शन और सहयोग से सम्पन्न हुआ।

जिला रेड क्रॉस समिति द्वारा प्रथम दिन 08 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन करवाया गया तथा माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 100 छात्राओं को सी.पी.आर. प्रशिक्षण दिया गया तथा आज कार्यक्रम के अंतिम दिन यात्री प्रतिक्षालय में नैत्र परिक्षण किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा यात्री प्रतिक्षालय में इस भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए छत पंखे लगवाने का सहयोग किया गया। कार्यक्रम में निजी बस चालक परिचालक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर अली (सोनू जी) व जिला परिचालक संघ के अध्यक्ष हाजी लाला भाई का भी सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम समिति के अन्य सदस्यों के साथ नुरूद्दीन जी बोहरा, ताम्रकर जी, राजेश मेहता, प्रकाश जी जैन आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Trending