झाबुआ

अब प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मिलेगा 50 लाख तक का लोन

Published

on



‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना‘‘ 2023




झाबुआ 9 मई, 2023। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतू ‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना‘‘ अंतर्गत 450 का लक्ष्य कलेक्टर महोदया के अनुमोदन उपरांत विभिन्न बैंक शाखाआंे को आवंटित किए जा चुके है । योजना अंतर्गत उद्योग इकाई के लिए 50.00 लाख तक एवं सेवा/व्यवसाय के लिए 25.00 तक का ऋण कोलेट्रल फ्री ऋण बैंक के माध्यम से दिया जाएगा । आवेदक की आयु 18-45 वर्ष एवं न्यूनतम 8वी कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है । योजना अंतर्गत सभी वर्ग के हितग्राहियों को वितरित ऋण पर 3 प्रतिषत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) दिया जावेगा ।
महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि आवेदक व्यवसाय एवं वाहन हेतु भी ऋण ले सकेगें ।

इच्छुक आवेदक https://samast.mponline.gov.in पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है।

Trending