DHAR

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आयोजनों की तिथियों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं – कलेक्टर श्री मिश्रा

Published

on


धार, 9 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आयोजनों की तिथियों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं । सभी एसडीएम अपने अनुभाग में इसकी पूरी तैयारी करें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का टारगेट तय कर उसका निराकरण करें। अपने क्षेत्र की सभी शिकायतों को पृथक पृथक देखें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का विभागवार निराकरण करें। साथ ही इसके लिए विभागवार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाएं । यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में शिकायतों के निराकरण के लिए बैठक लेकर टीम का गठन करें। जन सेवा अभियान में शिविर प्रभारी के पास सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की पूरी जानकारी रहे। जन सेवा अभियान के शिविरों में शिकायतों का व्यवस्थित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो, जिससे लोगों को इन शिविरों की जानकारी रहे । इन शिविरों के माध्यम से जो 67 सेवाएं दी जानी है ,उन सेवाओं का भी पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो जिससे पात्र हितग्राही इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ ले सके। इन शिविरों में पटवारियों की भी ड्यूटी लगाएं और उन्हें शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित करें। शिविर में अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के कार्य को मिशन मोड में करें । शिविरों में प्रयास यही रहे कि शिकायतों का निराकरण मौके पर ही हो जाए। साथ ही शिविरों में विवाह पंजीयन करवाने के लिए भी लोगों को जागरूक करें। साथ ही मंडी में किसानों संघ की बैठक लेकर हम्माल ,तुलावटी व अन्य अनुज्ञप्ति प्रदान करें। कॉलेजों में ड्रायविंग लाइसेंस को लेकर कैंप आयोजित करें। शिविरों में विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का वाचन भी करें। सभी अनुभाग में पिछले 15 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं और उसके बाद वहां जो बदलाव आया है उसकी एक बुकलेट बनाएं। शिविरों में विभागीय अधिकारियों ,कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर गूगल शीट तैयार करें। इस दौरान जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे उनके द्वारा अडॉप्ट की गई आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण करें।
इस दौरान अपर कलेक्टर के एल मीणा सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Trending