मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 की शुरुआत आज:रतलाम में घर-घर दस्तक देकर ढूंढेगे पात्र हितग्राही, 15 विभागों की 67 सेवाओं का दिलाया जाएगा लाभ
रतलाम~~मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के द्वितीय चरण की तैयारियां रतलाम जिले में पूर्ण कर ली गई है। अभियान के दूसरे चरण में आज से 15 विभाग की 67 सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाया जाएगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार शाम बैठक लेकर अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। 10 मई से 31 मई तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत कैंप आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। विभागों के पास पूर्व से लंबित आवेदनों के अलावा अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। खासबात यह है कि सुदूर ग्रामीण और आदिवासी अंचल में प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी घर घर दस्तक देकर योजनाओं से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों को ढूंढ कर उन्हें योजना का लाभ दिलाएंगे।
रतलाम जिले में अभियान के दौरान लगभग 5 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है । जिसकी तैयारियां सभी विभागों ने की है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण 10 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान 16 से 25 मई तक कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगरीय निकायों के 184 वार्डो तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।जिन 15 विभागों की सेवाएं अभियान के दौरान नागरिकों को प्रदान की जाएगी उनमें ऊर्जा, श्रम, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी, परिवहन, राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग शामिल है।(भास्कर से साभार)